अशोक कुमार झा।

रांची। पारा शिक्षकों के आंदोलन को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सह प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता सरयू राय ने अपनी ही पार्टी को आने वाले गंभीर परिणाम को लेकर चेतावनी दी है. सरयू राय ने सोमवार को धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पारा शिक्षकों की नाराजगी भाजपा को भारी पड़ेगी. सरयू राय ने कहा की पारा शिक्षकों के मामले में अगर सरकार यहां के जन प्रतिनिधियो की नहीं सुन रही, तो भाजपा के सभी सांसदों और विधायकों को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए. सरयू ने कहा की लोकसभा का चुनाव आने वाला है. सांसदों को पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि कैबिनेट की उप समिति गठित कर समस्या का कोई हल निकाले. पारा शिक्षकों की हड़ताल से प्राथमिक शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने सरकार को सुझाव भी दिया कि कमेटी गठित नहीं करना चाहती तो सांसद और विधायकों को एक कमेटी बना पारा शिक्षकों से वार्ता के लिए अधिकृत किया जाए।