विनीता,ब्यूरो,देहरादून:-भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की सभी पॉलिसी में एक जनवरी से आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म-60 अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है l यह व्यवस्था एक 1 जनवरी 2018 से लागू मानी जाएगी,एलआईसी के वरिष्ट मंडल प्रबंधक पीके सक्सेना ने बताया कि बीमाधारको को एक निश्चित फ्राम पर आधार कार्ड पैन कार्ड और फ्राम-60 को पॉलिसी में लिंक करने के लिए सहमती देनी होगी l वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक पीके सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में गिरती बैंक ब्याज दरों को देखते हुए एलआईसी की पेंशन योजना जीवन अक्षय-6 में पेंशन ब्याज दर 6.87% से 22.38 प्रतिशत वार्षिक विभिन्न विकल्पों के साथ आजीवन देय है l