प्रतिभा,ब्यूरो,देहरादून: उत्तराखंड के DGP अनिल रतूड़ी की निजी कार का सिटी पेट्रोल यूनिट ने रविवार दोपहर 2:15 बजे चालान काट दिया, तुरंत चालान का भुगतान कर सिफारिशी और रसूखदार लोगों के लिए मिसाल कायम की, DGP अनिल रतूड़ी अपनी निजी कार से राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक से गुजर रहे थे l इस दौरान उनकी निजी कार दिलाराम चौक स्थित सिग्नल पर जेब्रा लाइन क्रोस कर गई l DGP ने तुरन्त चालान का भुगतान किया, तभी अनिल रतूड़ी कार से बाहर आ गये तो सिपाही और दरोगा के होश उड़ गये , तभी DGP रतूड़ी ने पड़ का रसूख ण दिखाते हुए चालान का जुर्माना सिपाही के हाथ में दे  दिया l सिपाही ने कार MV एक्ट की धारा 177 का चालान काट 100 रूपए सरकारी खाते में जमा कर दिए l इस घटना के बाद पुलिस महकमे में DGP रतूड़ी की सादगी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है l