करन शेखर तिवारी
संवाददाता : सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अन्तर्गत आने वाले 13 जिलों के उम्मीदवारों के लिए सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/एसकेटी व सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक नर्सिंग असिस्टेन्ट व नर्सिग असिस्टेन्ट (वैटनरी) की भर्ती रैली 6 से 17 नवम्बर तक तक फैजाबाद छावनी में किया जाएगा।13 जिलों में कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, इलाहाबाद, कौशाम्बी, सन्तकबीरनगर, अम्बेडकर नगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, फैजाबाद व इनके आसपास के उम्मीदवारों को भर्ती में शामिल किया जाएगा। पहले दिन 6 नवम्बर को कुशीनगर, 7 नवम्बर को महाराजगंज व सिद्धार्थनगर, 8 नवम्बर को इलाहाबाद, 9 नवम्बर को इलाहाबाद व कौशाम्बी, 10 नवम्बर को सन्तकबीर नगर व अम्बेडकर नगर, 11 नवम्बर को अम्बेडकर नगर व प्रतापगढ़, 12 नवम्बर को प्रतापगढ़, 13 नवम्बर को रायबरेली, 14 नवम्बर को रायबरेली व अमेठी, 15 नवम्बर को सुल्तानपुर, 16 नवम्बर को बस्ती तथा 17 नवम्बर को फैजाबाद व सभी 13 जिलों के आउटसाइडर अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे। सैनिक जीडी के लिए निर्धारित आयुसीमा 17 से 21 वर्ष तथा सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/एसकेटी व सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट व नर्सिग असिस्टेन्ट (वैटनरी) के लिए 17 से 23 वर्ष निर्धारित है।आर्मी एविएशन कोर का साइकिल अभियान 23 से विमानन सुरक्षा को और मजबूत बनाने व ‘फ्लाइट सेफ्टी कन्संर्स ऑल की थीम पर मध्य कमान का आर्मी एविएशन कोर 23 अक्टूबर से साइकिलिंग अभियान की शुरुआत करेगा। इस अभियान दल में आर्मी एविएशन कोर के एक सैन्यधिकारी, एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी व चार अन्य रैंको के सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं।साइकिल अभियान महाराष्ट्र के नासिक में होने वाले आर्मी एविएशन कोर के तीसरे पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। मध्य कमान में आर्मी एविएशन कोर का यह अभियान दल हल्द्वानी, धामपुर एवं राईवाला होते हुए बरेली से देहरादून तक कुल 950 कि0मी0 की दूरी तय करेगा। दल को 23 अक्टूबर को बरेली से उत्तर भारत एरिया के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल नीरज वर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अभियान दल रास्ते में आने वाले सिविल हवाई अड्डों व सैन्य बटालियनों को विमानन सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडेट्स को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करेगा।