विनीता,ब्यूरो,देहरादून: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजो को सरकार ने राहत दी है, और एमएसबीवाई में इलाज का खर्च राज्य सरकार करेगी l मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करके सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जिस कम्पनी से अनुबध किया गया था, उसे नवम्वर के अंत तक काम करना था l कम्पनी ने राज्य के गरीबो के साथ धोका किया है l सरकार कम्पनी के खिलाफ वैधानिक कारवाई करेगी l जब तक योजना दोबारा नहीं शुरू होती है, मरीजो के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी l अप्रैल 2015 में शुरू हुई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को बायोमैट्रिक स्मार्ट कार्ड जारी किये गये थे l जिसके द्वारा कार्डधारक परिवार को 50 हज़ार रूपए गंभीर बीमारियों के बीमा कवर मिलता है l इस कार्ड का इस्तेमाल एमएसबीवाई के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए किया जा सकता है l