अशोक कुमार झा

रांची /जामतारा। जामताड़ा जिले के साइबर क्राइम से जुड़े कुछेक युवा गैंग अब अपहरण जैसे कार्य को भी अंजाम देना चालू कर दिया है । दो तीन दिन पहले ही साइबर अपराधियो ने एक व्यक्ति को जामताड़ा – करमाटांड मुख्य पथ के पास किडनैप कर परिजनो से 35 लाख रुपए का डिमांड किया। डर के मारे परिजनो ने किसी तरह उसे छुड़ाया। हांलाकि पुलिस तक मामला नही पहुंचा । अब ऐसे में शांत जामताड़ा अब अशांत होने चला है। भले ही साइबर पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करे लेकिन ये अपराधी धीरे धीरे सीमावर्ती जिलो के अपराधियो के संपर्क में आकर अपहरण जैसे कांड को अंजाम दे रहे है। सूत्रो के जरिए खबर है कि साइबर अपराधी अपने बड़े बड़े आलीशान मकान जो एकांत में बने है उसका उपयोग अपहरितो को रखने में कर रहे है। करमाटांड जामताड़ा टुंडी आदि क्षेत्र के साइबर अपराधी द्वारा ऐसे कामो को अंजाम दिए जाने की खबर है। अब कब क्या होगा। कहना और सोचना मुश्किल लगता है ।