अशोक कुमार झा

लोहरदगा । पेशरार प्रखंड के हेसाग पंचायत के हेसाग गावं में अभी तक एक भी शौचालय पूर्ण नही है। पूरे गावं में लगभग 165 शौचालय बनना था जिसमें मात्र 15 या 20 बना है जो अभी भी अधूरा है पूर्ण कब होगा ये पता नही। पिछले दिनों जिले के उपयुक्त महोदय द्वारा लोहरदगा जिले को स्वछ भारत अभियान के तहत पूरे जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया। जिसमें उपायुक्त महोदय को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार भी मिला। परंतु जिले में शौचालय का स्थिति बहुत बुरा है ये सभी भलीभांति जानते है।
वहीं P.H.D. विभाग द्वारा जनहित में मिनी वाटर टैंक एवं चापानल हर गांव में बनाया जा रहा है जो अपूर्ण स्थिति में ही कागज पर पूर्ण दिखाकर सरकारी पैसा का गबन किया जा रहा है। ऊपर तुर्याडीह गांव में एक चापानल नया खोदाई कर के नल लगाया गया था परंतु दुर्भाग्यवस वो चापानल में अभी तक पानी का एक बूंद नही निकल पाया है। अब अगर ऐसे ही होता रहा तो ग्रामीणों को अपने गाँव को विकास के रूप के देखना असंभव है। क्यों कि भरष्ट अधिकारी पदाधिकारी सारे पेशरार प्रखंड में ही अपना राज पाट चला रहे है।

lohardaga