अशोक कुमार झा।

राँची। राज्य में बढ़ते माॅब लींचिग की घटनाओं पर रोक एवं तबरेज अंसारी के परिवार को न्याय दिलाने को लेकर मुत्ताहिदा मुस्लिम महाज के बैनर तले शुक्रवार को 03 बजे उर्स मैदान डोरंडा में  जनाक्रोश सभा में शामिल होने मुस्लिम समुदाय के हजारों की संख्या में लोग जमा हुए। जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग राजेन्द्र चौक से एकरा मस्जिद तक जुलूस की शक्ल में निकल पड़े।पुलिस ने रोकने की कोशिश किया लेकिन नहीं रुका।बताया जा रहा है कि एसडीओ को मुत्ताहिदा मुस्लिम महाज के बैनर तले सभा उर्स मैदान डोरंडा में जनाक्रोश सभा करने की अनुमति मांगी गई थी।लेकिन शहर में जुलूस निकाला गया।जिससे पूरे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई घंटों तक सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही लोग जाम में फंसे रहे. जुलूस निकालने के मामले पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि मुस्लिम संगठनों के द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस निकालने की अनुमति नहीं ली गई थी. बिनाअनुमति के जुलूस निकालने के मामले पर केस दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।