विकाश,ब्यूरो,देहरादून:-चौड़ीकरण के कार्य को देखते हुए देहरादून के राजमार्ग की दुर्दशा को लेकर राज्य सरकार ने अब सख्त कदम उठाया है l शुक्रवार को विधानसभा स्थित सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस राजमार्ग को गड्ढामुक्त करने के लिए 20 दिन का वक्त दिया l साथ ही देहरादून और हरिद्वार के जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि राजमार्ग पर यदि सड़क दुर्घटना में किसी की मौत होती है तो एनएचआई को जिम्मेदारी समझा जयेगा l एनएचआई और कार्यदायी संस्था के अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी l नारसन से हरिद्वार-देहरादून तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य फिछले कई वर्षो से चल रहा है l निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण वाहन चालको को भारी दिकत का सामना करना पड़ रहा है l जिससे सड़क हादसे भी हो रहे है वर्तमान में तो इस पुरे मार्ग पर जगह-जगह पर गड्ढे में तब्दील हो गई है l इस मामले में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को देहरादून व हरिद्वार को डीएम और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारीयो के साथ बैठक ली l उन्होंने कहा की चौडीकरण कार्य पर लापरवाही की जा रही है l जिसकी चलते उन्होंने कहा कि कार्यदाही संस्था को बैंक से लोन लेना है l जिसकी प्रक्रिया चल रही है l इसी कारण से चौडीकरण कार्य की गति धीमी पड़ पड़ी है l शहरी विकास मंत्री ने निर्देश दिए की नारसन से देहरादून तक राजमार्ग पर गड्ढे भरान और पेंचवर्क हर हाल में 20 दी के भीतर पूरा कर दिया जाये l इसमें किसी प्रकार की गलती बर्दाश नहीं की जएगी l बैठक में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन (देहरादून) व दीपक रावत (हरिद्वार),एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके वर्मा,लोनिवि के अधीक्षण अभियंता आरसी पुरोहित,एरा कन्दनी के महाप्रब्धक एनके शर्मा उपसचिव भी मौजूद थे l 16 लो दिल्ली में होगी बैठक नारसन से देहरादून तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौडीकरण कार्य में केंद्र सरकार भी हर कत में आई है l इसके चलते एनएचआई व कार्यदायी संस्था के अधिकारी 16 नवम्बर को दिल्ली में बैठक बुलाई है l