आपने मंत्रियों को एंबेसडर कार में सुरक्षाबलों की गाड़ियों के साथ जाते हुए देखा होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालबत्ती कल्चर को खत्म करने की घोषणा के बाद से जहां मंत्रियों ने वाहनों से लालबत्ती हटा दी, वहीं अब वे लोगों की परेशानी में भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के जलगांव में सामने आया। जब एक मंत्री ने देखा की लोग ट्रैफिक से परेशान हो रहे हैं, तो वह अपनी गाड़ी से उतरे और खुद ट्रक चलाकर उसे किनारे लगाया।

: Maharashtra minister Girish Mahajan drives a truck to clear traffic, after the drunk driver was detained,leaving truck on road(28/4)

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने बीच सड़क एक ट्रक खड़ा पाया जिसके ड्राइवर को नशे में गाड़ी चलाने के कारण हिरासत में ले लिया गया था। ट्रक के खड़े होने के कारण यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। वह अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने खुद ट्रक चलाकर उसे किनारे लगाया, जिससे जाम खत्म हो गया। मंत्री जी के इस प्रयास को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।