लातेहार। सहायक निवार्चक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार गणेश रजक ने बताया कि लातेहार प्रखंड में कुल दस सखी मतदान केंद्र (बूथ) बनाये गये हैं. इन बूथों में से छह बूथों को आदर्श बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है, इन बूथों से मतदान का वेबकास्ट भी किया जायेगा. श्री रजक गुरूवार को अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को सबोधित कर रहे थे. श्री रजक ने आगे बताया कि लातेहार प्रखंड में कुल 132 मतदान केंद्र एवं 17 कलस्टर बनाये गये हैं. मध्य विद्यालय चंदनडीह को मेगा कल्सटर के रूप में विकसित किया गया है. जबकि बालक उच्च विद्यालय को भी मेगा कलस्टर में विकसित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है. उन्होने बताया कि तीन मतदान केंद्रो को स्थानांतरित (रिलोकशन) के लिए प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है. कोदाग (बेंदी) को तूपूखुर्द, सोहदाग को कैमा एवं पेशरार मतदान केंद्र को रिचुघुटा में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. श्री रजक ने बताया कि इस चुनाव में बीएलओ की भूमिका हो गयी है. उन्हें सभी मतदान केंद्रों का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है. पूछे जाने पर श्री रजक ने बताया कि वैसे नागरिक जिनकी 18 वर्ष पूरी हो गयी और उनका मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है वे शीघ्र ही आवेदन कर दें. उन्होने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाने के बाद नाम वर्तमान में नहीं जुड़ पायेगा. मौके पर जीपीएस बी उरांव शामिल थे.

ये हैं दस सखी बूथ

मध्य विद्यालय चंदनडीह, कन्या मध्य विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, धर्मपुर, ¸मध्य विद्यालय आश्रम¸मध्य विद्यालय आश्रम (दो), प्राथमिक विद्यालय राजहार, कन्या मध्य विद्यालय डुरूआ उत्तरी व दक्षिणी, मध्य विद्यालय करकट उत्तरी व दक्षिणी का नाम शामिल है. जबकि आदर्श बूथों में मवि चंदनडीह, राजकीय बुनियादी विद्यालय, मवि करकट, मवि आश्रम, कन्या मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मवि परसही पश्चिम का नाम शामिल है।