अशोक कुमार झा

राँची I  मुख्य डाक महाध्यक्ष  कार्यालय, झारखंड परिमंडल, राँची में   श्रीमती शशि शालिनी कुजूर,  डाक महाध्यक्ष, झारखंड परिमंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल पर एक विशेष आवरण का विमोचन किया गया  । इस अवसर पर श्री के डी. सिंह, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, राँची, श्री साधन कु सिन्हा, सहायक निदेशक, झारखंड परिमंडल एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण  उपस्थित थे I  सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती को  राष्ट्रीय एकता दिवस  के रूप में मनाया जाता है इस विशेष अवसर पर यह आवरण पुरे देश में एक साथ जारी किया गया  है I  इस विशेष अवसर पर यह आवरण पुरे देश में एक साथ जारी किया गया  है I

डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण अति  विशेष विषय वस्तु  पर जारी किया जाता है तथा यह अति संग्रहणीय वस्तु है और भारत के सभी फिलाटेलिक ब्यूरो एवं फिलाटेलिक काउंटर  में प्रदर्शित होता है । झारखण्ड में रांची, जमशेदपुर, धनबाद तथा बी देवघर प्रधान डाकघर में कुल ४ फिलाटेली ब्यूरो है तथा अन्य सभी प्रधान डाकघरों में फिलाटेली काउंटर कार्यरत है । फिलाटेली एक अति आकर्षक संग्रह है, जिससे सभी विषयो का ज्ञान प्राप्त होता है। मात्र ३०० रु में फिलाटेली अकाउंट खुलवाकर  आप घर बैठे हम डाक टिकट प्राप्त कर सकते  है। झारखण्ड में लगभग ५५०० फिलाटेली अकाउंट है ।

IMG_20171031_123538866