केरेडारी। केरेडारी प्रखंड अंतर्गत कराली पंचायत के राजस्व कर्मचारी ने तहसील कचहरी स्थित अपने ऑफिस में जूता बाहर खोलकर प्रवेश करने का फरमान जारी किया है। यदि कर्मचारी के ऑफिस में गलती से कोई भी आदमी जूता पहनकर घुस गए तो उन्हें फटकार कर बोला जाता है की जूता बाहर खोलकर अंदर प्रवेश करें। कराली पंचायत का तहसील कचहरी केरेडारी मुख्यालय में बना हुआ है। ऑफिस के बाहर जूता खोलकर प्रवेश करने की बात को अगर तफ्शीस के साथ पुष्टि करना है तो राजस्व कर्मचारी के ऑफिस में भुक्तभोगी हुए केरेडारी के दो पत्रकार दैनिक भास्कर से मनोज कुमार वर्मा एवं खबर मंत्र संवाददाता से पूछताछ किया जा सकता है। इस वक्त कराली गांव के संतोष रविदास भी वहां मौजूद थे। बहरहाल जूता बाहर खोलकर प्रवेश करने की बात हास्यास्पद नही है, अपितु राजस्व कर्मचारी के द्वारा दिए गए फरमान हास्यास्पद है। इसके अलावे यदि स्वच्छता की दृष्टिकोण से कर्मचारी का फरमान को देखा जाय तो यह बहुत ही अच्छा सोच है। कई बड़े बड़े अस्पतालों में भी ऐसा प्रचलन है। लेकिन राज्य के कई बड़े अधिकारी के ऑफिस में अभी तक ऐसा फरमान जारी नही किया गया है कि मिलने वाले आगंतुक जूता बाहर खोलकर प्रवेश करें। अधिकारिओं को राजस्व कर्मचारी के विचारों से प्रेरणा लेना चाहिए।