सुभम,ब्यूरो,रुद्रपुर- कुछ समय पहले किडनी प्रकरण की वजह से चर्चा में आए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ जमीनों की धोखाधड़ी के दबे हुए मामले पर फिर से सामने आ रहे है चार लोगो ने एसएसपी और एक व्यक्ति ने किच्छ थाने में दस्तावेज के साथ शिकायती पत्र भेजकर धोखाधड़ी का  मुकदमा दर्ज करने की मांग की है l ये लोग छ साल से लाखो रूपये चुकाकर ख़रीदे गये बुखंड की दाखिल ख़ारिज मौर कब्जे को लेकर भटक रहे है l लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने पुलिस के पास दस्तक दी है l मंत्री के पति का मामला होने वजह से पुलिस पर दवाब साफ झलक रहा है l सत्ता बहलने से पहले गिरधारी की गिरफ्तारी के लिए तेजी दिखाने वाली पुलिस अब मामला दर्ज करने से भी कतरा रही है l यही वजह है कि दो माह बीतने के बाद भी मामले जाँच में ही भटके हुए है l जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में ग्राम जुकटी,किच्छ में करीब 13 एकड़ जमीन पर आवासीय कोलोनी के नाम पर प्लाट काटकर बेचे गये थे l जो पिछले सालो में जमीन धोखादड़ी के मामले में गिरधारी और सहयोगियों के खिलाफ किच्छ थाने में मुकदमा दर्ज हुए थे l कांग्रेस सरकार में रेखा आर्य को बगावत के बाद पुलिस ने गिरधारी को गिरफ्तार करने के लिए पूरा जोर लगा दिया और सरकार आते ही सब शांत हो गया l जिस किच्छ थाने में गिरधारी के खिलाफ छह मुकदमें दर्ज हुए थे वहा गिरधारी के खिलाफ शिकायती पत्र लाने वालों को टकरा दिया गया l मजबूरन लोगो को एसएसपी के पास शिकायत पत्र भेजे पड़े तो जाँच शुरू हो सकी l