दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। करीब 10 से ज्यादा लोगों ने तिवारी के निजी सहायक अभिनव मिश्रा और उनके रसोइए के साथ मारपीट भी की। जिस समय यह हमला हुआ तब तिवारी अपने घर में मौजूद नहीं थे लेकिन जैसे ही उनके निजी सहायकों ने उन्हें सूचना दी कि लोगों ने उनके घर पर हमला किया है तो वह फौरन अपने घर पर लौटे और उन्होंने नई दिल्ली के डीसीपी को फोन पर इसकी सूचना दी। हमले में तिवारी के स्टाफ के 2 लोग घायल भी हुए हैं।

: CCTV footage of Delhi BJP Chief Manoj Tiwari’s house in Delhi whose house was ransacked,police claims it is a dispute over road rage

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Delhi BJP Chief Manoj Tiwari’s house in Delhi ransacked late last night, Tiwari was not present at the house during the incident. 4 arrested

राजनाथ से करेंगे बात
तिवारी के मुताबिक यह उन पर हुआ एक तरीके से जानलेवा हमला है, क्योंकि वह हमलावर तेजी से तिवारी का नाम लेकर उन्हें गालियां भी दे रहे थे। तिवारी ने कहा कि वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इसकी शिकायत करेंगे। तिवारी के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, मगर फिर भी उन्हें डर है कि जिस तरह से 12 हमलावरों ने उनके घर में घुसकर चप्पा-चप्पा छाना, आगे भी इस तरह की घटना ना हो इसलिए वो इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।