अशोक कुमार झा।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में भू-माफियाओं के डर से एक विधवा इधर-उधर भटकने पर मजबूर है. थक हारकर इस महिला ने अब अपनी जमीन को बचाने के लिए सीएम से गुहार लगाई है. दरअसल उसकी करोड़ों की जमीन को भू-माफिया हड़पना चाहते हैं. इस सिलसिले में महिला का एक करीबी रिश्तेदार भी भू-माफियाओं का साथ दे रहा है.
पुनिया उराई की धुर्वा थाना क्षेत्र के पुगरु गांव में करोड़ों की जमीन है. लेकिन भू-माफिया और एक करीबी रिश्तेदार उस जमीन को हड़पने की फिराक में है. सूचना भवन में जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पुनिया का कहना है कि सरकारी बाबुओं की मिलीभगत से कागजी हेराफेरी कर उसकी जमीन को छीनने की कोशिश चल रही है.
पुनिया उराई का कहना है कि इसमें उसके बहन का बेटा भी भू-माफियाओं का साथ दे रहा है और हर दिन उसे धमकाता है. बतौर पुनिया इस सिलसिले में पुलिस के बाबुओं से लेकर साहब तक फरियाद कर थक चुकी है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई.
पुनिया उराई की उम्मीद अब सीएम रघुवर दास से ही है. जनसंवाद में उसने इस सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई है।

index3