रियो ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज दो पायदान की छलांग लगाकर ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई हैं. सिंधु पिछले सप्ताह बैडमिंटन की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई थीं लेकिन सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर उसने दो पायदान की छलांग लगाई. दो सप्ताह पहले वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंची थीं.

पिछले सप्‍ताह ही सिंधु ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ छलांग लगाई थी और वह वर्ल्‍ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई थीं. कैरोलिना मॉरिन को हराकर उन्‍होंने इंडियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था. कैरोलिना मॉरिन ने रियो ओलिंपिक के फाइनल में सिंधु को हराया था. लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना नेहवाल की रैंकिंग भी कुछ बेहतर हुई है. वे एक पायदान चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गई हैं. पुरुष एकल में सिंगापुर ओपन उपविजेता किदाम्बी श्रीकांत और विजेता बी साई प्रणीत दोनों आठ पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: 21वें और 22वें स्थान पर हैं. देश के एक अन्‍य बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.