अशोक कुमार झा।

दुमका। झारखंड के दुमका में एक आईपीएस अधिकारी बताकर सरकारी कार्यालयों में सिफारिशी फोन करने वाले युवक को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार अपराधी का नाम निर्मल साव है जो पाकुड़ जिले के पाकुड़िया का रहने वाला है, जो फर्जी आईपीएस बनकर लोगों पर धौंस जमाता था।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी कभी आईपीएस तो कभी आईएएस बनकर कनीय पदाधिकारियों को फोन पर धौंस जमाता था साथ ही किसी की नौकरी समाप्त करने तो, किसी की केस में पैरवी करने के नाम पर रूपए की वसूली करता था और वसूली का पैसा बैंक खाते में मंगाता था।  दुमका के मसलिया प्रखंड़ के एमओ वर्षों से इसके चंगुल में फंसा हुआ था, एमओ से वह ढाई लाख रुपए भी ऐंठ चुका था।

फर्जी अधिकारी की वसूली से परेशान होकर एमओ ने एसपी से लिखित शिकायत की, एमओ के आवेदन पर पुलिस ने जाल बिछाया और कार्रवाई करते हुए फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी दुमका वाई एस रमेश ने कहा कि अब तक आरोपी ने लोगों से लगभग 12 लाख की ठगी की बात स्वीकार की है, फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रह रही, पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान कई और मामले भी उजागर होने की आशंका है।