बलियाः01मई- डीबीटी के माध्यम से उर्वरको पर सब्सिडी का लाभ किसानों के खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में कृषि भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन के प्रयोग और उर्वरक पर डीबीटी की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उद्घाटन उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें। किसी भी दशा में जून से डीबीटी को लागू किया जाना है, लिहाजा पूरी प्रक्रिया को भली-भांति सीख लें। उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षित करने के लिए टाटा केमिकल्स के एरिया मेनेजर जितेन्द्र सिंह ने पूरी प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि ये प्रशिक्षण 5 मई तक दो पालियों में होगा। प्रशिक्षण में रसड़ा, चिलकहर, नगरा और बेल्थरा के उर्वरक विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया। मंगलवार को विकास खंड मनियर, पंदह, नावानगर और बेरुआरबारी के विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में सहायक आयुक्त सहकारिता अभय सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, इफको के जिला प्रभारी उपस्थित रहे।