प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ मंदिर में दर्शन किये और रुद्राभिषेक किया। केदारनाथ के कपाट आज सुबह ही खोले गये और प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवान के दर्शन कर पूजन किया। मंदिर के पुजारियों के साथ प्रधानमंत्री ने लगभग आधे घंटे पूजन किया और नंदी की परिक्रमा की। बाद में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किये। इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. के.के. पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सरकार के मंत्री सतपाल महाराज और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने मंदिर से बाहर आकर बाहर इंतजार कर रही जनता का अभिवादन किया। वह सुरक्षा घेरे को तोड़कर आम लोगों से मिले। इस दौरान लोगों में उनकी फोटो खींचने की होड़ लगी रही।