पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण की रिहर्सल
सिखाये गए बलवाइयों से निपटने के तरीक़े

शाहजहाँपुर। रविवार दोपहर पुलिस लाइन मैदान में अचानक हाथो में पत्थर और लाठी डंडे लेकर भीड़ घुस पड़ी और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी बलबाइयों से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी भांजकर दंगाइयों को खदेड़ दिया। अरे चौकिये नही जनाब यह तय सिर्फ रिहर्सल था दंगाइयों से निपटने का। इसमें दंगाई भी पुलिस टीम के ही जवान थे, जो दंगे से निपटने के गुण सीख रहे थे। रविवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसपी ग्रामीण रमेश भारतीय के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों  को दंगा नियंत्रण के गुण सिखाये गए। सबसे पहले पुलिस कर्मियों की दो टीमें बनाई गई। जिसमें एक पुलिस वर्दी में तथा दूसरी बिना वर्दी की थी। बिना वर्दी वालो को दंगाइयों का रूप दिया गया। इसके साथ ही वह लोग दंगाई बनाकर मैदान में टूट पड़े और पुलिस पर पत्थर आदि फेकने शुरू कर दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया। रिहर्सल के दौरान एसपी ग्रामीण ने पुलिस जवानों को दंगे के समय क्या करना है क्या नही,कैसे पोजिशन लेने है ऐसी बातों से अवगत करवाया। लाठियां चलाते हुए अपने आपको कैसे बचाना है यह भी पुलिस वालों ने सीखा। दंगे के दौरान संयम रखने,दंगाइयों को खदेड़ने,कम से कम नुकसान कर स्थिति को नियंत्रण में करने के टिप्स एसपी देहात रमेश भारतीय ने दिए।