अशोक कुमार झा

जिला संवाददाता, नामकोम। प्रखण्ड़ बीससुत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में , उज्वला योजना को गतिशील बनाने के उद्देश्य से प्रखण्ड़ आपुर्ति पदाधिकारी, सभी राशन डीलर , गैस एजेंसी व बीससुत्री क्रियान्वयन समिति के बीच समन्वय बैठक की गई , जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला बीससुत्री उपाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने उज्वला योजना पर चर्चा करते हुए , गैस एजेंसी , राशन डीलर और प्रखण्ड़ बीससुत्री समिति सदस्यों को , आपस में सामंजस्य बैठा कर कार्य में गति प्रदान करने का निर्देश दिया , साथ ही वंचित परिवार को राशन कार्ड से जोड़ने की दिशा में पहल करने की बात कही ताकि कोई गरीब भुखमरी का शिकार न हो।
इससे पूर्व प्रखण्ड़ बीससुत्री समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें विभागीय समीक्षा सहित पिछली शिकायत पर विश्लेषण किया गया।जिला बीससुत्री उपाध्यक्ष ने बगैर तैयारी कर बैठक में पहुँचे, अधिकारियों की जमकर क्लास ली और सख्त हिदायत देते हुए, अगली बैठक में , कार्य-प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड़ विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, मुक्तिनाथ मिश्रा , पिन्टू सिंह , राजु नायक, अनिरुद्ध पाण्डे,सुमित कुमार महतो, संजय महतो,मुजाहिद हुसैन सहित प्रखण्ड़ के सभी राशन डीलर , महिलौग रेंज के वनपाल विनोद कुमार सहित सभी विभाग कनीय अभियंता -अधिकारी उपस्थित रहें।