बाल भवन,फूलबाग में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

*कानपुरः-संवाददाता-हरिॐद्विवेदी*
इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने प्रार्थियों की समस्याओं को सुना और अविलंब निस्तारण करने  निर्देश मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए।  कैंसर पीड़िता नजमा खातून 117 / यू ब्लॉक, नौबस्ता को पारिवारिक लाभ की चेक ना प्रदान करने पर सख्त नाराजगी जताते हुए तत्काल सम्बंधित बाबू को पात्रवलियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। स्वरूप नगर निवासी राकेश तिवारी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 1962 से स्वरूप नगर मार्केट में नगर निगम का पुस्तकालय था जिस पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है व कमरों को16000 रु किराए पर उठा दिया गया है इस पर जांच के निर्देश दिए गए। मायादेवी निवासी राय पुरवा कैंसर पीड़िता डूडा योजना मे आवास आवंटन संबंधी पत्र  पर जिलाधिकारी ने  परियोजना अधिकारीडूडा सुश्री निधि वाजपेई को आवासी योजना लॉटरी में वरीयता देने के निर्देश दिए ।अमित कुमार मिश्रा निवासी के ब्लाक, किदवई नगर ने मदर टेरेसा, मर्सी स्कूल पर मनमानी फीस के आरोप संबंधी प्राथना पत्र पर ज़िलाधिकारी ने ए सी एम सुश्री अंजुबाला  को जांच के लिए निर्देशित किया। मलिन बस्ती 130 / 10 बगाही भट्टा, बस्ती के बीचो-बीच कूड़ा घर होने  पर नगरआयुक्त के द्वारा हटवाये जाने के संबंध में निर्देश दिए। आशीष कुमार दिक्षित ग्राम बर्रा ने बाउंडरी वाल की पत्रावली तहसीलदार  जोन 3श्री आत्म स्वरुप श्रीवास्तव श्रीवास्तव द्वारा फाइल गायब करने के आरोप पर तहसीलदार को पत्रावली सहित आख्या देने के निर्देश दिए ।समरू निशा, विधवा 133/ 54जूही विकलांग को काशीराम आवास योजना में लॉटरी में नाम के तहत आश्वस्त किया। रवि आनंद, पनकी निवासी के हैंडपंप रिबोर संबंधी समस्या पर इस संबंध में नगर आयुक्त को निर्देशित किया ।उन्होंने परमसुख अराजी संख्या 1527 ग्राम बखतौरी पुरवा, नौबस्ता की जमीन को बिना बैनामा कराये भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने के आरोप ,किदवई नगर के आसपास आवासीय प्लाटों पर गेस्ट हाउस चलने की शिकायत व तेज आवाज पर साउंड बजाने की शिकायत पर जांच कर कारवाई के निर्देश व रामस्वरूप नौबस्ता द्वारा बी सी के रुपए हड़प कर लेने पर एस एच ओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सलमान ,बेकनगंज विकलांग को पेंशन प्राप्त ना होने के संबंध में जांच कर आख्या के निर्देश दिए। कृष्ण चंद्र सिंह निवासी नौबस्ता के डीसी एम द्वारा दुर्घटना पर मुख्यमंत्री द्वारा  घोषित मुआवजा संबंधी  धनराशि अभी तक प्राप्त ना होने पर इस संबंध में संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निस्तातरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर  *एस एस पी श्री आकाश कुलहरी* ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों में उल्लिखित समस्याओं का निस्तारण किया एवं मौके पर कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री कुलहरि ने मनप्रीत कौर निवासी विकास नगर, वित्त एवं प्राविधिक अधिकारी शिक्षा निदेशालय द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दुर्व्यवहार की शिकायत पर एस ओ नवाबगंज को  विविध कार्यवाही के निर्देश दिए ।रोशनी, थाना गोविंद नगर के परिजनों द्वारा एक हफ्ते से गायब रहने पर नामित आरोपी को पकड़कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। राकेश निवासी अकबरपुर लड़ाई झगड़े के पश्चात 2 साल से जमानत ना होने पर पत्नी व पुत्री की शिकायत पर शिवली थाने के एस ओ फ़ोन पर से बात की व परिजनों को अपना नंबर देते हुए एसपी देहात को पत्र लिखने के लिए कहा। अमरनाथ शर्मा निवासी लाठी मोहाल के केस 1 महीने से पेंडिंग होने व चार्जशीट नहीं भेजे जाने पर इंस्पेक्टर श्री मदन गोपाल गुप्ता को 2 दिन में कागजात भेजने के निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी ने  इस अवसर पर पुलिस अधिकारिओ से परिचय भी प्राप्त किया।इस अवसर पर सी डी ओ श्री अरुण कुमार,एस पी सिटी अनुराग आर्य,सी एम ओ श्री रामायण प्रसाद यादव,एसडीएम सदर श्री संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।