DHFL

Karan Shekhar Tiwari – (15 Feb Friday – DHFL  122.30 Rs/Share)

खोजी पत्रकारिता करनेवाले कोबरा पोस्ट पोर्टल के डीएचएफएल के 31,000 करोड़ फ्रॉड के आरोप से कंपनी के शेयर मंगलवार को 11 प्रतिशत तक लुढ़क कर औंधे मुंह गिरे. डीएचएफएल के शेयर लुढ़क कर 164.50 रुपये पर आ गये. उसके बाद इनमें कुछ सुधार हुआ. बाद में 8.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 170.05 रुपये पर बंद हुए. कोबरा पोस्ट ने कहा कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) ने बैंकों से कुल 97,000 करोड़ रुपये कर्ज जुटाया. फिर इसके प्रोमोटर्स ने शेल कंपनियों के जरिये पैसों की हेरा-फेरी करके 31,000 करोड़ का भ्रष्टाचार किया है.

कोबरा पोस्ट ने रिपोर्ट में कंपनी का स्टेक होल्डर्स कपिल वधावन, अरुणा वधावन और धीरज वधावन को जिम्मेदार बताया है. कोबरा पोस्ट ने बताया कि एनबीएफसी कंपनी डीएचएफएल ने कई नयी कंपनियों को करोड़ों रुपये का लोन दिया. इसके बाद वही पैसा घूम फिर कर वापस उन कंपनियों के पास आया जो डीएचएफएल के प्रोमोटर्स की है. इसके बाद डीएचएफएल के मालिकों ने देश विदेश में कई बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदे. दिल्ली प्रेस क्लब में कोबरा पोस्ट ने इसका खुलासा किया.

छह माह में मार्केट कैप “16,330 करोड़ गिरा
डीएचएफएल के शेयर्स में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को शेयर आठ प्रतिशत लुढ़के. वेदांत एसेसट्स के ललित त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी का मार्केट कैप 5,790 करोड़ रुपये से घट कर 5,325 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के शेयर तीन सितंबर को सबसे अधिक 691.50 रुपये था. उस समय कंपनी की बाजार हैसियत 21,655 करोड़ रुपये थी. इस तरह छह महीने में कंपनी के मार्केट कैप 16,330 करोड़ रुपये गिरी. कुछ ही महीनों में कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं.