अशोक कुमार झा।

राँची।एनआरएचएम के तहत बहाल एएनएम/जीएनएम का धरना प्रदर्शन तेरहवें दिन भी जारी रहा,लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नही की जा रही है,जिसके कारण बाध्य होकर स्वास्थ्यमंत्री ,मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य सचिव,को सदबुद्धि हो इसलिए हवन किया ताकि एएनएम/जीएनएम की नियुकित प्रक्रिया का कार्य जल्दी हो।संघ की कार्य कारी सचिव ने कहा कि यह सरकार गुंगी ,बहरी और अंधी है क्योंकि इसे न कोई जबाव मिल रहा है और न ही कुछ दिखाई दे रहा है और न ही कुछ सुनाई दे रहा है कि हमलोग लगातार तेरह दिनों से दिन रात राजभवन के समीप धरनास्थल पर पडे हुए है और सरकार अभी तक हमारी मांगो के प्रति गंभीर नहीं है,हमें यह समझ नहीं आ रहा कि सरकार की क्या मंशा है। संघ को प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि सरकार सो गई है उसे जगाने के लिए हम क्रमबद्ध आन्दोलन करेंगे,आज हमने सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन किया,दिनांक07.07.19 को डायरिया रोधी कार्यक्रम करेंगे जिसमें ORS औरZINC Tablet    का वितरण किया जायेगा,10.07.19को नेपाल हाउस का घेराव तथा 11.07.19 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा।इससे भी हमारी मांगो की पूर्ति नहीं होती है तो हम आमरन अनशन करेंगे,इस पर जो जान हानि होगी उसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।हवन और धरनास्थल पर झारखण्ड राज्य एनआरएचएम अनुबध कर्मचारी संघ के प्रेदशकोषाध्यक्ष अनिता कच्छप,प्रेमा बाड़ा,वंदना राय,अनुपम शर्मा,रानी बाला,रीना राय,सुनिता कुमारी,कलावती कच्छप,फिलिस खलखो,सुनिता भुटकुमार इत्यादि सैकडों की संख्या में उपीस्थत हुए।anm gnm