रांची। झारखंड में मुसलमान वोटरों पर भाजपा की नजर है. केंद्र और राज्य सरकार के काम का हवाला देकर मुस्लिम समुदाय का वोट मिलने की आस पार्टी को है. पार्टी नेताओं को इसको लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सक्रिय रहने को कहा गया है. भाजपा अल्पसंख्यक नेता फरहाना खातून का दावा है कि पहले और अब में बहुत परिवर्तन आया है. अब मुस्लिम समाज भाजपा को पसंद कर रहा है.
राज्य में लगभग 17 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. कई जिलों में इनकी आबादी अच्छी खासी है. गोड्डा, राजमहल, चतरा में इनकी आबादी चुनावी गणित के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. अबतक मुस्लिम समाज गैर भाजपा दलों का वोटबैंक माना जाता रहा है. लेकिन भाजपा के नेता मानते हैं कि इस बार काफी संख्या में मुस्लिम वोट बीजेपी को मिलेंगे. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व भाजपा नेता कमाल खां का दावा है कि बीजेपी सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज कराएगी. भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सोना खान कहते हैं कि इस बार पहले से अधिक वोट बीजेपी को मिलेगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अल्पसंख्यक नेताओं को सरकार के कामकाज का प्रचार- प्रसार करने को कहा है. राज्य की राजधानी रांची में खूबसूरत हज हाउस बनकर लगभग तैयार है और भी कई योजनाएं लागू की गई हैं।