{ एस.एस. तिवारी | नई दिल्ली } देश की उभरती और रिकॉर्ड तोड़ मुफ्त में 4G डाटा, कॉल उपलब्ध करवाने वाली देश की सबसे बड़ी कम्पनीजिओ रिलायंस” ने एक बार फिर हंगामा मचाना शुरू कर दिया है , हुआ यूँ की आज अचानक ऑनलाइन जिओ फ़ोन बुक किये हुए ग्राहकों के मोबाइल पर sms आना शुरू हुआ की अपना मोबाइल किसी जिओ स्टोर से कलेक्ट कर लें और जैसे ही ये sms लोगों के पास पंहुचा की लोगों ने जिओ स्टोर पर लाइन लगाना शुरू कर दिया जिसके वजह से एकबार फिर जिओ सिम की तरह हंगामा शुरू हुआ लेकिन मामला तब और गंभीर हुआ जब लोगों को स्टोर कीपर के तरफ से बयान आया की स्टॉक ख़त्म हो गया है जबकि अतरिक्त पैसा दे के आप जिओ मोबाइल प्राप्त कर सकते थे .. जिओ सिम की तरह इसमें भीं काला बाजारी शुरू हो गया है लोग घंटों खड़े होनेके बाद अतरिक्त पैसा चुकाकर ही मोबाइल पा रहे हैं जो की बहुत ही शर्मनाक बात है लोगों का केहना है जब कंपनी के पास पर्याप्त स्टॉक नहीं तो तो lलोगों  को sms के जरिये फ़ोन कलेक्ट करने के लिए क्यूँ बोला गया..? खैर अब देखने वाली बात है की कंपनी सभी को उपलब्ध करवा पायेगी या नहीं..