स्मार्टफोन्स अाज की जीवन शैली का एक अहम हिस्सा बन चुके है। टैकनोलजी के इस युग में अाज इनसे रोजमर्रा के कई जरूरी काम किए जा रहे है। जिससे हमारा जीवन सरल हो गया है। परन्तु उतनी ही तेजी से साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़नें लगी हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर बनाया गया एक हैक प्रूफ स्मार्टफोन जल्द ही दुनिया में कदम रख सकता है।

जानकारी के अनुसार दुनिया की दिग्गज एंटीवायरस सॉफ्टवेयर McAfee के फाउंडर जॉन McAfee इसी दिशा में कुछ तैयारियां कर रहे हैं। कंपनी ने इस बात का खुलासा किया कि वो दुनिया का पहला हैक प्रूफ स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में विशेष तरह के स्विच दिए जाएंगे जिससे इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर को फिजिकल रूप से डिसकनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने अपने ट्विटर पेज में इस स्मार्टफोन की प्रोटोटाइप तस्वीर शेयर की है। जिसमें John McAfee की ब्रांडिंग दिखाई दे रही है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत $1,100 लगभग 71000 रुपये होगी।