अशोक कुमार झा

जिला संवाददाता, सिल्ली। प्रखण्ड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रधान मंत्री उज्वला योजना के तहत लाभुकों को, शत प्रतिशत योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से, 20 सुत्री प्रखंड अध्यक्ष ललित प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला 20 सुत्री जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार,प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी,क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार गण, गैस वितरण के संचालक उपस्थित रहे। जैलेंद्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी कि महत्वाकांक्षी उज्वला योजना सहित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को, धरातल में उतारना सरकार के हर कड़ी का दायित्व होना चाहिए, राशन डीलर के साथ,गाँव की जनता का सीधा सम्बन्ध है, डीलर जिस दिन चाह लेगा , सुची में शामिल सभी लाभुको तक, योजना चुटकी लेते ही पहुँच जायेगा। प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में शिविर लगा कर kyc फॉर्म भरा कर झारखंड स्थापना दिवस 15 नवम्बर तक प्रखण्ड के 5000 महिला बहनो को इसका लाभ दिलाना है लिए जन हित मे ,लाभ-हानि की परवाह किये बगैर, प्रधानमंत्री जी की सोंच, सबका साथ सबका विकाश के साथ कार्य करने की जरूरत है। बैठक में जनवितरण दुकानदारों के द्वारा की गई सवालों का भी जिला 20 सुत्री उपाध्यक्ष के द्वारा निष्पादन किया गया। बैठक में सभी बीससुत्री समिति के सदस्य सहित , प्रखण्ड़ के राशन डीलर मुख्य रूप से उपस्थित थे।