शुभम,ब्यूरो,जसपुर: एक ग्रामीण ने कांग्रेस विधायक आदेश चौहान समेत चार लोगो पर लात-घूसों से पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहदीर सौंपी है l पुलिस घटना की जाँच कर रही है l हालाँकि विधायक ने आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है l ग्राम अंगदपुर निवासी अनिल चौहान पुत्र मुकन्दी सिंह ने कहा 14 नवम्बर की रात साढ़े आठ बजे वह अपनी पत्नी के साथ कलियावाला रोड स्थित बारातघर रॉयल लांस में विवाह समारोह में गया था l वंहा विधायक के साथ मुकेश चौहान,बबली शर्मा,हिमांश नम्बरदार आये थे l मामूली कहासुनी के बाद सभी ने मिलकर उसे लात-घूसों से मारा l बबली शर्मा ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी l वह अपनी पत्नी के साथ किसी तरह जान बचाकर भागा l मंगलवार को पूर्व विधायक डॉ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल,बलराम तोमर,मनोज पाल,दारा सिंह के साथ कोतवाली पहुंचे, अनिल ने पुलिस से कारवाई की मांग एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया की घटना की जाँच की जा रही है l जाँच के बाद रिपोर्ट दर्ज़ की जाएगी l जिसमे जसपुर विधायक ने बयान दिया है की मै विवाह समारोह में गया था l अनिल चौहान से मेरी कोई बहस नहीं हुई है न ही मैंने अनिल के साथ मारपीट की राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मेरे खिलाफ तहदीर दी गई है l