मोटोरोला का मोटो जी4 स्मार्टफोन बुधवार आधी रात से आॅनलाइन स्टोर एमेजाॅन पर उपलब्ध होगा। कम्पनी ने इसकी कीमत 12,499 रुपए रखी है। चौथी पीढ़ी के मोटो जी स्मार्टफोन को मई में मोटो जी4 प्लस के साथ पेश किया गया था जिसकी कीमत 13,499 रुपए (2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट) और 14,999 रुपए (3 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज) थी।

दोनों स्मार्टफोन्स (मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस) के ज्यादातर फीचर्स एक जैसे ही हैं। मोटो जी4 एंड्राॅयड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस पर चलने वाला डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगी है जिसके साथ गोरिल्ला गिलास 3 की सुरक्षा मिलती है।

स्मार्टफोन में 1.5GHz आॅक्टा-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट और 2 जीबी रैम लगी है। हैडसेट में गेमिंग के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू भी लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल एफ2.0 रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज लगी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा मोटो जी4 में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी, 3.5 एमएम आॅडियो जैक, जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे कनैक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध हैं। फोन का वजन 155 ग्राम है।