सुभम,ब्यूरो,देहरादून:-उत्तराखंड में हल्की बारिश का दौर शुरु हो गया है l जिसके चलते चार धाम में बर्फ़बारी हुई और मैदानी क्षेत्र  में हल्की बारिश शुरु हो गई है उच्च हिमालय में बर्फ गिरने के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो पर भी ब्रेक लगा रहा l मौसम में आये बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ा है l चारो धामो में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रिकोर्ड किया गया है l रुड़की, देहरादून, पौड़ी,रुद्रप्रयाग के रुद्रपुर में हल्की बारिश हुई l पहाड़ो पर बर्फ़बारी का असर मैदान में भी नजर आने लगा है l मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी हवा में द्रौणी और पंजाब व हरियाणा में बने सकुलेशन के मेल से उत्तराखंड में अभी हल्की वर्षा और चौटियो पर वर्फबारी के आसार है l