विनीता,ब्यूरो,रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग की इस बेटी के जज्बे को सलाम है l गाडी चलाने के शौक को इस बेटी ने अपना पेशा बनाया, जिसके चलते उत्तराखंड को पहली कॉमर्शियल महिला ड्राईवर मिल गई है l परिस्थितियां कभी भी बदल सकती है, इसलिए कोई भी काम सीखने में कोई हर्ज़ नही l रुद्रप्रयाग की ३३ वर्षीय ममता पुजारी उत्तराखंड की पहली कॉमर्शियल महिला ड्राईवर होगी उन्हें यह अवसर सहेली ट्रस्ट की और से मिला है l ट्रस्ट की और से शहर में जल्द ही महिला कैब शुरू करने का प्रयास भी किया जा रहा है l ममता पुजारी फिलहाल ट्रस्ट में काम कर रही लडकियों को लाने और ले जाने का काम क्र रही है l वह संस्था की ही वैन चलाती है l ममता ने भी अपनी इच्छा जताई है की सरकार इसे अपने स्तर पर भी करे, तो पुरे राज्य में लडकियों की सुरक्षा को और बेहतर किया जा सकेगा l राज्य में लडकियों के लिए भी अन्य राज्यों की तरह कैब शुरू की जाये, जिसमें महिला चालक ही हो l यह पहल पहली बार उत्तराखंड में सहेली ट्रस्ट की और से की गई है l