विनीता,देहरादून,ब्यूरो: वियतनाम में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में उत्तराखंड की प्रियंका चौधरी ने देश के लिए कांस्य पदक जीता, प्रियंका पिछले तीन साल से नेशनल चैम्पियन है l प्रियंका चौधरी काशीपुर की रहने वाली है l और प्रियंका ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा को दिखाया है l प्रियंका उत्तराखंड से एकमात्र महिला मुक्केबाज है, और एशियन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैl बुधवार को खेली गयी l क्वार्टर फ़ाइनल बाउट में प्रियंका ने 60 किलोग्राम के भार में खेलकर श्रीलंका को मुक्केबाज में हराया l इसके बाद सेमीफ़ाइनल में प्रियंका का सामना कोरिया की मुक्केबाज से हुवा l लेकिन यह बाउट हार गयी l सेमिफाइनल में हार के बाद प्रियंका को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा l प्रियंका चौधरी रेलवे के लिए खेलती है और उससे पहले उत्तराखंड से खेलते हुए स्टेट चैम्पियन भी रह चुकी है l तीन साल से प्रियंका लगातार 60 किलोग्राम के भार में नेशनल चैम्पियन है l प्रियंका ने मुक्केबाजी अपने कोच हरजीत सिंह संधू से सीखी है l और अपनी पहचान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनायीं है l