पुलिस ने थाना शहर थानेसर के अंतर्गत आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इस संबंध में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर थानेसर में एच सी जय कुमार ने गुप्त सूचना आधार पर दीपू पुत्र चन्द्र शेखर वासी किरायेदार गांव रतगल को जगह सरेआम सै. 7 सर्किट हाऊस के सामने से बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया आरै उसके कब्जे से 24 बोतल देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर थाना शहर  थानेसर मामला में दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में एच सी कृष्ण कुमार ने पुरषोतम पुत्र नन्द लाल वासी पटेल नगर थानेसर को जगह सरेआम दुखभंजन मन्दिर कट रेलवे रोड कुरूक्षेत्र से बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया आरै उसके कब्जे से 14 बोतल देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में ए एस आई राम प्रकाश ने मुकेश कुमार पुत्र अर्जुन दास वासी अचार वाली गली मैन बाजार थानेसर को जगह सरेआम रवी दास चौंक थानेसर के सामने से बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया आरै उसके कब्जे से 10 बोतल देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर थाना शहर थानेसर  मामला दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी है।