PunjabKesari

हिमाचल के इस जिले में अप्रैल के महीने में दिसंबर जैसा मौसम देखने को मिल रहा है। अप्रैल में लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से हर कोई हैरान है। रविवार को ताजा बर्फबारी के साथ लाहौल की तोद घाटी के तापमान में गिरावट आई है। यहां ताजा बर्फबारी से लेडी ऑफ केलांग, मुलकिल, घेपन पीक, कुलती नाला, नीलकंठ और कुगती जोत की पहाड़ियों पर बर्फ बिछ गई है। तोद घाटी के कवारिंग सहित गांवों तक छह सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी है। वहीं घाटी के योचे और मयाड़ घाटी के ऊपरी इलाके भी बर्फ से सफेद हो गए हैं। ताजा बर्फबारी से घाटी में तीन-चार दिनों से खराब मौसम के चलते कृषि कार्य प्रभावित हो गया है।