दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai ने साल 2011 में पहली बार अपनी कार (EON) को लांच किया था और अब तक इस कार में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किये गए। जानकारी के मुताबिक कंपनी नई EON पर काम कर रही है और इस साल अक्टूबर तक इस को लांच भी किया जा सकता है। हांलाकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अब इस को ओर भी ज़्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी बनाने पर ज़ोर दिया जायेगा। साथ ही कार केबिन में भी नवंपण देखने को मिल सकता है। नई EON का मुकाबला, मारुति ऑल्टो, रेडी हालांकि, रेनो और टाटा ट्यागो के साथ होगा।
बता दें कि इस समय EON 800 और 1000cc इंजन में है। वहीं सूत्रो की मानें तो कंपनी EON को इन दोनों इंजनो में ही लांच करेगी। परन्तु इंजन को पहले से ज़्यादा बेहतर किया जा सकता है। जिससे परफॉर्मेंस और माइलेज में इजाफा हो सके।