शान्ति स्वारूप तिवारी। नई दिल्ली।।
सोशल मीडिया उत्तरप्रदेश पुलिस और जनता के लिए वरदान साबित हुआ है। खाकी जो हमेशा ही किसी न किसी कारण से बदनाम रही है ऐसे में सोसल मीडिया इस समय UP POLICE के लिए वरदान साबित हो रही है और लोगों को भी न्याय के लिए भटकना कम पड़ता है।
हाल ही में एक सर्वे में ए बात साबित हुआ है कि मात्र एक ट्वीट से UP POLICE हरकत में आ जाती है और बाकी राज्यों से @uppolice ज्यादा एक्टिव है और मामले को गंभीरता से लेकर करवाई भी करती है।
“सक्सेस मीडिया न्यूज़ नेटवर्क” ने कई ऐसे पीड़ितों से बात की जिनका काफी दिन से मामला अटका था और किसी कारण वश करवाई नही हो रही थी लेकिन एक ट्वीट से उनके शिकायत का निस्तारण हुआ और न्याय भी मिला । इसे सुबिधाओं के लिए कई लोगों ने @uppolice धन्यबाद और ढेरों शुभकामनाएं दी।
अन्य राज्यों के मुकाबले सोसल मीडिया के माध्यम से शिकायत निस्तारण के मामले में @uppolice ज्यादा तेज़ और सक्रिय है।।
उम्मीद करते हैं ऐसे ही सक्रियता थाने और चौकियों पर भी हो जाती तो शायद लोग न्याय को लेकर इधर उधर भटकते नहीं। लेकिन फिलहाल ऐसे पहल के लिए UP POLICE को ढेरों शुभकामनाएं और धन्यबाद!!
ऐसे ही अच्छे कार्य कर के जनता के दिल मे जगह बनाते रहें।।
जय हिंद..!!