शान्ति स्वारूप तिवारी, नई दिल्ली ।।
एसएसपी जैसे पद के गरिमा को गिरने का काम कर रहे अतुल शर्मा को हाई कोर्ट ने किया तलब…
समाजसेवी,हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी को मा की गाली दिए जाने पर माननीय उच्चन्यायालय के न्याययमूर्ति श्री प्रदीप कुमार सिंह बघेल व माननीय माननीय न्यायमूर्ति पंकज भाटिया जी कि कोर्ट ने एसएसपी इलाहाबाद श्री अतुल शर्मा द्वारा अधिवक्ता सुनील चौधरी के साथ गाली-गलौच किए जाने पर राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए तलब करने का आदेश पारित किया ।अधिवक्ता सुनील चौधरी ने बताया की मेरे क्लाइंट श्रीमती रामसखी को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सुरक्षा नहीं दी जा रही है पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों के द्वारा रामसखी को लगातार धमकी दी जा रही है और उनकी जमीन भी कब्जा कर लिया है।जब व्यक्तिगत तौर से रामसखी की ओर से प्रार्थी अधिवक्ता सुनील चौधरी जो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है एसएसपी इलाहाबाद से 3 ज्वलंत मुद्दों निर्भया पटेल गैंग रेप,डॉक्टर अल्ताफ पर हमले के बाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह द्वारा आमन्वियता का व्यवहार करने के शिकायत ,व माननीय उच्चन्यायालय के आदेश पर राम सखी को सुरछा दिलाने हेतु तीन जयंत मुद्दों पर मिलने जाते हैं जिसमें इंस्पेक्टर नैनी के द्वारा एक डॉक्टर का हाथ टूट जाने पर अभद्रता करते हैं और कहते हैं कि डॉक्टर का हाथ टूटा है पैर तो नहीं ,चल कर के आए और एक पक्ष बैठा है ।श्री सुनील चौधरी ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए माननीय न्यायालय को अवगत कराया कि पुलिस माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से डरती है उल्टे एसएसपी इलाहाबाद ने कोतवाली में आधिवक्ता सुनील चौधरी, आधिवक्ता व पूर्व कमिश्नर श्री बादल चटर्जी व पूर्व कमिश्नर श्री आर एस बर्मा व 150 लोगो के खिलाफ कोतवाली में fir दर्ज कर लिया था। प्रार्थी सुनील चौधरी एक सामाजिक कार्यकर्ता है एसएसपी अतुल शर्मा घर में बुलाकर के गाली देता है जिस पर आज एसएसपी इलाहाबाद को तलब कर लिया है और उच्च न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है कि पूरे मामले को व्यक्तिगत शपथ पत्र देकर माननीय उच्चन्यायालय अवगत कराएं और अगली सुनवाई दिन शनिवार 30 मार्च 2019 को होगी