रंजीत कुमार
लोहरदगा। लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स को पुनर्गठित कर ज़िला में सक्रिय करने हेतु सचिव रितेश कुमार के पहल पर आज फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स का टीम एवम गुमला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सरजू प्रसाद तथा सचिव हिमांशु केशरी जी, फेडरेशन अध्यक्ष श्री दीपक कुमार मारू के नेतृत्व में लोहरदगा ज़िला का दौरा कर, लोहरदग्गा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्ष, सचिव एवम सदस्यों के साथ एक माहत्वपूर्ण बैठक सिटी एवेन्यू के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने अपना अपना विचार रखा एवम एकमत निर्णय लिया की आगामी लोकसभा एवम विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के एक माह के अंदर लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स का नई समिति का गठन चुनाव प्रक्रिया के तहत कर दिया जाएगा। तबतक मार्च माह के अंदर जो नया सदस्य चैम्बर से जुड़ना चाहते हैं उन्हें जोड़ ले। फेडरेशन अध्यक्ष दीपक मारू जी ने कहा कि हम प्रजातांत्रिक देश मे रहते है चैम्बर का पुनर्गठन का एकमात्र् राश्ता चुनाव प्रक्रिया ही है अतः पूर्व वरिष्ठ सदस्यों को अपनी सक्रीय भूमिका का निर्वहन करते हुए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाना होगा। जिसके लिये एक समिति फेडरेशन अध्यक्ष दीपक मारू जी के आदेश पर बनाई गई। जिसमें फेडरेशन प्रतिनिधि के साथ साथ लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्यों को शामिल किया गया। फेडरेशन से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री अमित माहेश्वरी जी, सह सचिव प्रवीण जैन तथा लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर प्रसाद अग्रवाल, लालमोहन प्रसाद केशरी, वी के ब्लांजिनप्पा, मोहम्मद फ़ैज़ एवं सचिव रितेश कुमार को जिम्मेवारी दी गई।लोहरदगा चैम्बर के पुनर्गठन को जून 2019 के अंदर करवाने हेतु लक्ष्य रखा गया है। आज उपस्थित सदस्यों में बहुत ही सकारत्मक उत्साह देखा गया एवम चुनाव को लेकर गंभीर भी दिखे। चुनाव समिति में कमल प्रसाद केशरी जी का नाम भी प्रस्तावित हुआ परन्तुआगामी चुनाव में उनके नेतृत्व की भूमिका की गंभीरता को देखते हुए उन्हें चुनाव समिति से अलग रखा गया तथा आगामी चुनाव में उन्हें खड़ा करने हेतु आम सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया। चूंकि चुनाव समिति में शामिल सदस्य चुनाव नही लड़ सकते है।
बैठक में वर्तमान अध्यक्ष अभय कुमार अग्रवाल, कोशाध्यक्ष दीपक पोद्दार, पूर्व सचिव राजेश कुमार महतो, पूर्व उपाध्यक्ष संजय वर्मन, कार्यकारिणी सदस्य उदय केशरी, दीपक सर्राफ, विनोद कुमार, पीयूष केशरी, सदस्य गुप्तेश्वर गुप्ता जी, धनंजय प्रसाद, लोकेश प्रसाद, संदीप पोद्दार, शैलेश कुमार, फिरोज़ शाह, उत्तम कुमार, आनंद कुमार गोयल, हाजी मल्लिक सेराज समेत विभिन्न व्यवसायी इत्यादि शामिल हुए।