संपादक – अशोक कुमार झ।
रांची। रांची पुलिस ने कोयलांचल में नशे की खेप पहुंचाने वाले गिरोह का फर्दाफाश किया. पुलिस ने तमाड़ इलाके में 62 किलो गांजा के साथ तीनों लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में नशे की खेप मिली. कार में 19 पैकेट में 62 किलो गांजा रखा हुआ था. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे लोग उड़ीसा से गांजा ले धनबाद जा रहे थे. पुलिस की माने तो खुदरा बाजार में जब्त गांजे की कीमत करीब 60 लाख रुपए है.
पुलिस के अनुसार ये लोग कुरियर का काम करते थे और लंबे समय से इस धंधे से जुड़े हुए थे. कार में महिला को इन्होंने सिर्फ इसलिए बिठाया कि पुलिस को चकमा दे सके. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि थोक मार्केट में गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. हालांकि खेप पहुंचाने पर इन्हें 50 हजार रुपया मिलता।