अशोक झा ।
लोहरदगा। लोहरदगा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आकांक्षा रंजन द्वारा मासिक प्रेस कांफ्रेंस की गई। प्रेस कांफ्रेंस में उपायुक्त ने कहा कि जिला योजना से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत 29 अक्टूबर 2018 को 96 तीर्थ दर्शन यात्रियों को भुवनेश्वर पुरी व कोर्णाक सूर्य मंदिर भेजा गया। 22 नवम्बर 2018 को जिला से 43 तीर्थ यात्रियों को लुगुबुरू महोत्सव 2018 के दौरान लुगुबुरू ललपनिया (बोकारो) भेजा गया। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर 2018 को जिला विकास उत्सव-सह-गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा 365 लाभुकों को 412.70 लाख रूपये की परिसम्पति का वितरण किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 20 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर विकास से संबंधित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल प्रदर्शनी लगाया गया। मेला में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजनान्तर्गत जिला लोहरदगा जिला को शत्-प्रतिशत घरों में पूर्ण विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माह अक्टूबर में 58 कांड प्रतिवेदित किये गये जिसमें लंबित कांड सहित 59 कांड निष्पादित किये गये। नवम्बर माह में कुल 73 कांड प्रतिवेदित हुये हैं। उन्होंने बताया कि जोबांग में नक्सल अभियान के तहत् जोंनल कमाण्डर मुठभेड़ में 30 नवम्बर को एक हथियार बराम्बद किया गया। नक्सल नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 7899 लक्ष्य के विरूद्व 57.58 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। फरवरी तक शतप्रतिशत कर लिया जाएगा। मनरेगा के तहत् रोजगार सृजन मानव दिवस 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया हैै। डोभा निर्माण में 80.81 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जनवरी माह तक शतप्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। पेजयल एवं स्वच्छता प्रमण्डल द्वारा पेशरार प्रखंड के आईसीए अन्तर्गत स्वीकृत योजना को प्रखंड पेशरार के सीरम पंचायम के ग्राम केरार में उच्च प्रवाही नलकूप छिद्रण का कार्य एवं रोरद पंचायत के ग्राम रोरद में स्कूल उच्च प्रवाही नलकूप छिद्रण कार्य हुआ। डीएमएफटी अंतर्गत स्वीकृत योजना से किस्को प्रखंड के सौर उर्जा आधारित खनन प्रभावित क्षेत्रों में 16 अदद में से 05 अदद लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। 9 से 19 नवम्बर 2018 के मध्य विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही सर्वे, स्वच्छता रैली, विभिन्न सैनिटेशन ड्राइभ का जिले के ग्राम स्तर से जिला स्तर तक तथा 19 नवम्बर से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत् रामपुर पंचायत को चयनित किया गया है। स्वच्छतागाही, मुखिया तथा अन्य स्वच्छता चैंम्पियन को सम्मानित किये गए। पौधा रोपण, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अंतर्गत सोख्ता गड्ढ़ा का शिलान्यास उपायुक्त एवं पीआरआई सदस्यों द्वारा किया गया। शौचालय विहिन छूटे हुए लाभुकों को पुनः सर्वे कर चयन किया जाएगा। राजस्व भूमि सुधार एवं निबंधन विभाग द्वारा हनहट, खरचा, लावागाई, खरकी, बसरी एवं बमनडीहा में 20,55,884 रूपये प्रति इकाई तथा गजनी, कैमो, चीपो एवं सलगी में 36,22,05 रूपया प्रति इकाई की दर से स्वीकृत तहसील कचहरी-सह- हल्का कर्मचारी आवास का निर्माण पूर्ण कराया गया। फरवरी 2018 में पेशरार अंचल के पेशरार एवं रोरद, भंडरा अंचल के बेदाल एवं भैंसमुन्दों, सेन्हा अंचल के अलौदी तथा लोहरदगा अंचल के कुटमू में स्वीकृत तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी आवास के निर्माण हेतु निविदा का निष्पादन हो चुका है। श्रम विभाग एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा लोहरदगा जिला में स्वीकृत आई0टी0आई0कूड़ू 722.75 लाख, कैरो प्रखंड के एरादोन में आई0टी0आई 222.64लाख एवं छात्रावास 130.02 लाख, सेन्हा एवं किस्को प्रखंड में कौशल विकास केन्द्र 32.33 लाख का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। गृह विभाग मंडल कारा में वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष का निर्माण प्रगति पर है। शौचालय एवं यूरिनल के निर्माण हेतु प्राप्त निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा स्वीकृत लोहरदगा प्रखंड में 1000एमटी क्षमता, किस्को प्रखंड में 500एमटी क्षमता तथा कुड़ू भंडरा, लोहरदगा, सेन्हा, किस्को एंव कैरो प्रखंड में 250एमटी क्षमता के खाद्यान गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। भंडरा, सेन्हा एवं कुडू प्रखंड में स्वीकृत 500एमटी गोदाम निर्माण का स्थल प्राप्त हो चुका है। वहां मौजूद जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। कृषि एवं पशुपालन विभाग द्वारा कुडू प्रखंड के चांपी, कैरो प्रखंड के कैरो एवं किस्को प्रखंड के पतरातू में स्वीकृत पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सेन्हा प्रखंउ के रानीगंज हाट, भंडरा प्रखंड के चट्टी हाट तथा किस्को प्रखंड के शनि हाट में स्वीकृत शौचालय खुला चबूतरा, शेडयुक्त चबूतरा का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इन सभी कार्यों के निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होने की संभावना है। जिला उद्योग केन्द्र, लोहरदगा अंतर्गत एमएसएमई से संबंधित निर्माण सेवा क्षेत्र के उद्यमों का मुख्य रूप् से उद्योग आधार एवं इकाई का सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधा व अनुदान की व्यवस्था इस कार्यालय के द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से की जाती है। उद्योग आधार एवं उद्योग से संबंधित सभी कार्य आॅनलाईन किये जाने का प्रावधान है वर्तमान में उद्योग आधार पोर्टल पर 1250 उद्यमियों द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उद्योग आधार प्राप्त किया गया है। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों, कुशल शिल्पी एवं कारिगरों को निर्माण क्षेत्र में अधिकतम 25.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10.00 लाख ऋण प्राप्ति बैंक के माध्यम से किये जाने का प्रावधान है। जिला स्तर पर केभीआईसी, केभीआईबी एवं डीआईसी के पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाता है। जिसे डीएलटीएफसी के द्वारा आॅनलाईन स्कू्रटनी कर आवेदक द्वारा चयनित बैंक शाखा को स्वीकृति एवं भुगतान हेतु अनुषंसित की जाती है। पशुपालन विभाग की ओर से कृतित्र गर्भाधान कुल 7294 पशुओं का किया गया है। पशु टीकाकरण 77348 किया गया है। कांफ्रेंस में वरीय पदाधिकारी एवं प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।