अशोक झा । रांची। रांची के रातू रोड स्थित राजेश वर्मा के घर में एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें घर का एक हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त धमाके की तरफ घर का कोई सदस्य नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। राजेश वर्मा के अनुसार घर में उस वक्त उनकी मां और उनकी पत्नी थी। धमाके की आवाज़ सुनकर जब लोग देखने आये तो देखा कि बाथरूम के पास का सारा हिस्सा उड़ा हुआ है।
राजेश वर्मा के अनुसार बाथरूम में गोदरेज कंपनी की वाशिंग मशीन थी। उसका स्विच भी ऑफ़ था। फिर भी वो ब्लास्ट कर गया। धमाका कितना जोरदार था इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पूरा बाथरूम तो उड़ा ही साथ ही वाशिंग मशीन का कोई भी हिस्सा नहीं बचा। बल्कि उसी आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
राजेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने टोल फ्री नंबर में गोदरेज कंपनी में शिकायत की है। कंपनी के लोगों ने कहा है कि वे आकार देखेंगे कि आखिर क्या फॉल्ट था। लेकिन यहाँ सवाल यह है कि जब मशीन का कोई हिस्सा बचा ही नहीं देखने लायक तो कंपनी के लोग आकर भी उसमें क्या देख पाएंगे , उनको इसकी क्षति पूर्ति कैसे करेंगे।