चतरा। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चतरा संसदीये सीट से चुनाव लड़ने का मनसूबा पाले प्रत्याशियों के बीच इस बार घमासान की स्थिति बन गई है , सामाजिक क्षेत्रों में अपने दमदार उपस्थिति के जरिये क्ष्रेत्र में चर्चित कई नए चेहरे इस बार स्थानिये प्रत्याशी के रूप में चुनाव के रण में उतारने की मनसूबा पाल रखे हैं , वहीं मतदाताओं का मानना है कि बगैर स्थानिये जन प्रतिनिधि के बिना क्षेत्र के विकास का सपना अधूरा है , चुनाव के समर भूमि में स्थानियता के मान्यता देते हुए आम और खास के विभिन्न वर्गों के मतदाताओं ने सामाजिक क्षेत्र में , सरोकार रखने वाले टंडवा के कामता गाँव निवासी सुभान मियाँ को चुनाव मैदान में लाने का मन बना रहे हैं ,विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्य कर्ता भी सुभान मियाँ के समर्थन में मौन इशारा कर चुके हैं।
पत्रकार द्वारा सुभान मियाँ के बारे में जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि सुभान मियाँ सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं चाहें ओ किसी भी जाति धर्म के हों ,उन्होंने कई रचनात्मक कार्य किये उनसे दूरभाष पर चुनाव लड़ने पर उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ना बहुत बड़ी जवाबदेही है ,जिले में रोजगार के बहुत अवसर हैं बावजुद यहाँ बेरोजगारी एवं बेबसी जैसी समस्या विकराल रूप ले चुकी है ,अगर मन साफ हो ,दिल में समाज के लिए कुछ करने की जज्बा हो तो यहाँ के प्रत्येक घर में ,बेकार बैठे लोगों को रोजगार दिलाया जा सकता है क्योंकि आने वाले समय में चतरा जिला उद्योग के क्षेत्र में मानचित्र के पटल पर आने वाला है।
उन्होंने ने आगे कहा कि आजादी के बाद से ले कर लागातार चतरा लोकसभा क्षेत्र उपेक्षित रहा है और स्थानिये सांसद एक बार भी नहीं हुए इसलिए क्ष्रेत्र का अपेक्षित विकास का सपना आज भी अधूरा है ,यदि जनता का सहयोग मिला तो चतरा का तकदीर एवम तस्वीर बदल कर रख दूँगा।
सुभान मियाँ ने कहा कि चतरा लोक सभा क्षेत्र में हमेशा बाहरी लोगों का दबदबा रहा है उन्होंने लफाजी भाषणों के अलावा कुछ नहीं दिया परन्तु इस बार यहाँ की जनता जाग चुकी है और स्थानिये को ही सांसद के रूप में चुनना चाहती है ,चतरा लोक सभा को अब चारागाह नहीं बनने दिया जाएगा।