लातेहार । उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयेाजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले जिले में 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे कुष्ट उन्नमूलन की समीक्षा की। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि कुष्ट उन्नमूलन के लिए ग्रामीणों में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने जिले में कुष्ट रोगियों का सर्वे करने एवं ऐसे रोगियों के घर में ब्लू पेंट से निशान लगाने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में सीएस ने बताया कि कुष्ट उन्नमूलन को लेकर जिले में कुल 1 लाख 41 हजार 3 सौ 28 घरों का सर्वे सहिया द्वारा कराया जा रहा है। जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने सीएस को स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्वे में एक भी व्यक्ति छुटे नहीं इसका ख्याल रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एक भी व्यक्ति सर्वे में छुट जाता है तो जिम्मेवारी तय करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त के द्वारा कुष्ट के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करवाने एवं चिहिन्त कुष्ट रोगियों का समूचित इलाज करवाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा टीवी रोगियों की जानकारी सीएस से लेकर उनके इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय भगत, सीएस डा एसपी शर्मा,डा जमाल,डीपीसी आशीष कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 25 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित करें। उपायुक्त श्री कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 25 अक्टूबर तक एक भी व्यक्ति का कार्ड सहिया के पास रह गया तो जबावदेही तय करते हुए डीपीसी का वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने डीपीसी को मुखिया,वार्ड सदस्य से भी कार्ड वितरण में सहयोग लेने का निर्देश दिया।