सुभम,ब्यूरो,देहरादून:-केंद्र सरकार के नये संसोधन से अब घरेलू चीजे व रेस्टोरेंट में खाना सस्ता हो गया है l वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने बताया कि जीएसटी काउन्सिल ने 28 प्रतिशत स्लैब से 178 वस्तुओं पर टैक्स दरे कम करने का फैसला लिया है l जिससे अब उत्तराखंड के कारोबारियों तथा लोगो को फयदा होगा l अभी तक होटल में खाने पर 12 फीसदी एसी रेस्टोरेंट में खाने पर 18 फीसदी टैक्स देना पड़ता है l प्लाई बोर्ड पर टैक्स दर को 28 प्रतिशत से घटा कर 18 प्रतिशत निर्धरित किया गया l इसके साथ ही पुलिया (मीठी मिश्री) को पांच प्रतिशत टैक्स के दायरे में लाया गया l जबकि पहले इस पर 18 प्रतिशत टैक्स निर्धारित था l इन वस्तुओं चोकलेट,कॉफी,कस्टर्ड पाउडर,डेंटल हाईजीन उत्पाद,पॉलिश,और क्रीम,सौनिटरी बियर,चमड़े के कपड़े,बनावटी कर,सेम्पू व स्टोरेज वाटर हेयर,डियोडोरेट,कपड़े धोने के डिटर्जेंट पावडर,मार्बल और ग्रेनाईट,केबल्स,फर्नीचर,मेकप का सामान पर जीएसटी 28 से 18 फीसदी तक कर दिया है इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बतया कि कंडेस्ट मिल्क,पास्ता करी पेस्ट,प्रिंटिंग इंक, हैण्डबैग,बांस केन,फनीचर और चशमो का फ्रेम पर आपको अभी 12 फीसदी टैक्स देना होगा l
घरेलू चीजे व होटल में खाना हुआ सस्ता
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More