देहरादून: मसूरी वन प्रभाग के बालावाला क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है। क्षेत्र में घुसे दो हाथियों ने करीब दो घंटे तक स्थानीय लोगों की सांसें अटकाए रखीं। वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी महेनत के बाद हाथियों को जंगल की तरफ भेजा गयाl इसी घटना दौरान हाथियों ने रामसिंह मेहतो व विनोद पाल के गन्ने के खेत को रौंद दिया। जबकि भूपेंद्र सिंह पंवार के घर के स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर ड्रम में रखे गेहूं खा लिए l मसूरी वन प्रभाग के बालावाला, नथुआवाला, नकरौंदा में हाथियों का उत्पात जारी है। कुछ दिनो से जंगल से हाथियों का झुंड आबादी में घुसकर लोगों के खेत तो तबाह कर रहा है, साथ ही लोगों के घरों का सामान भी खा रहा है lआबादी वाले क्षेत्रों में घुसने के कारण लोगों की जान पर भी बनी रहती है।
शाम को भी दो हाथियों का झुंड बालावाला के तीर्थवाल मोहल्ले में घुस गयाl शाम करीब साढ़े सात बजे इन हाथियों को भगाने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन हाथी इधर से उधर नहीं हुए। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी l सूचना पर थाना, रायपुर व लच्छीवाला रेंज के वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पटाखे आदि फोड़कर हाथियों को भागने का प्रयास किया, लेकिन हाथी नहीं भागे। वन विभाग कर्मियों व स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत के बाद हाथियों ने जंगल का रुख मोड किया। स्थानीय निवासी त्रिलोक कार्की ने बताया कि इस दौरान हाथियों ने भूपेंद्र सिंह पंवार के स्टोर की खिड़की तोड़कर अंदर ड्रम में रखे गेहूं, जबकि राम मेहतो और विनोद पाल के गन्ने के खेत तबाह कर दिए।