घरेलू रसोई सिलेडंर हुआ महंगा गैस सब्सिडी घरेलू सिलेंडर की दर में इस बार 93.50 रूपये इजाफा किया गया है, वही कमर्शियल सिलेंडर पर 146. 50 रूपये बढ़ाए गये है, दिल्ली में स्च्ळ गैस सिलेंडर (4.2ा26) अब 776 रूपये का मिलेगा, वही कमर्शियल सिलेेंडर (19किलो) के लिए अब 1372 रूपये चुकाने होंगे, पाँच किलो वाला सिलेंडर अब 282.50 रूपये में मिलेगा,बढ़ी दर लागू हो गई है।
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने नाम के बने ‘एण्ड’ से की गेंदबाजी करके रचा इतिहास टीम इण्डिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अपने नाम के बने एंड से गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया, वो अपने नाम के बने एंड की तरफ से गेंदबाजी करने वाले भारत के पहलेे जबकि विश्व के दूसरे गेदबाज बनें, आशीष नेहरा न्यूजीलैण्ड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी पारूपों से सन्यास ले लिया, टीम इण्डिया ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज को जीत के साथ विदाई दी, बाऐं हाथ के तेज गेंदबाज ने करीब 18 साल 250 दिन तक टीम इण्डिया की सेवा की, आपको बता दें कि नेहरा ने मैच में चार ओवर किए और 29 रन दिए उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया।