अशोक कुमार झा
लातेहार । गत 27 अक्तूबर की रात मे पिपरवार के राजहार चिरैयाटांड़ साइडिंग में हुई घटना की जवाबदेही झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) सुप्रीमो पप्पू लोहरा ने लिया है. उन्होने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जेजेएमपी ने लेवी के लिए गोलबारी किया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि चिरैयाटांड़ साइडिंग से टीपीसी एवं एमसीसी को ट्रासंपोर्टिंग के लिए 50 रूपये प्रति टन की दर से लेवी लिया जा रहा है. जबकि रेक लोडिंग में 25 रूपये प्रति टन की दर से दिया जा रहा है।
जेजेएमपी को भी उसी दर से लेवी नहीं दिया गया तो जेजेएमपी कार्रवाई करेगा. विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि डकरा साइडिंग, रैक लोडिंग तथा सिमेंट फैक्टरी एवं डीओ होल्डर तत्काल संगठन से संपर्क करें नहीं तो कार्रवाई किया जायेगा।