एस.एस.तिवारी (नई दिल्ली) .सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में पटाखों पर बैन लगने से दिल्लीवासियों का गुस्सा सर चढ़ कर फूट रहा है . लोगों का कहना है की अब सरकार और कोर्ट साल भर के त्यौहार पर भी अपना ताना लगा रही है ! सोशल मीडिया पर तो लोगों कोर्ट और सरकार को जमकर कोसा और चुटकी ली !लेकिन सवाल यह है की क्या वाकई में इस साल दिल्ली में पटाखों की आवाज़ और फुल्झारियो की रौशनी देखने को नहीं मिलेगी ? इसका जबाब तो दिवाली के दिन ही मिल पायेगा ! फ़िलहाल तो लोगों का कहना है शराब, सिगरेट जैसे तमाम चीजें हैं जो स्वस्थ के लिए हानिकारक हैं लेकिन फिर भी सरकार उसकी बिक्री करवा रही है और बाकायदा उसका मोटे टैक्स भी उसूलती है ! कडवा जरूर है लेकिन सत्य है की पटाखे तो लोग साल भर में एक बार पर्योग करते हैं जिसपर सरकार और कोर्ट दोनों ने बैन लगा दिया लेकिन उसका क्या जो रोज़ सरकार लोगों को भरी टैक्स लेकर पिलाती है उसका बैन क्यों नहीं लगाती ! खैर अब बेचारी जनता भी करे तो क्या करे सरकार और कोर्ट को कोसने के आलावा !!
“सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार” से खफा दिल्लीवासी
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More